Azamgarh:किशोरी को अगवाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार
किशोरी को अगवाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 10.09.24 को वादिनी मुकदमा , थाना रौनापार द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 20.08.2024 को वादिनी की पुत्री, शौच करने गयी थी जिसे अभियुक्त राहुल पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात बहला फुसलाकर भगा ले गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 362/24 धारा 137(2)/87 BNS बनाम राहुल पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय द्वारा प्रारम्भ की गयी l
आज दिनांक 22.09.2024 को उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त राहुल गौतम पुत्र सुबेदार सिंह सा0 सिसैया गोसाई थाना दातागंज जनपद बदायू उ0प्र0 को भीमबर बाजार से समय करीब 10:40 बजे गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय ,का0 अमन सिंह ,म0का0 निधि भारती थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।