आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाए जाने पर दिलचस्प हुआ सदर लोकसभा का चुनाव,निरहुआ और धर्मेंद्र यादव की जंग में किसका पलड़ा भारी
आज़मगढ़: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सपा ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची भी जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने पांचवीं सूची में छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, पहले रामपाल राजवंशी को टिकट दिया गया था, अब मनोज कुमार राजवंशी ने व्यक्त किया है. प्रत्याशी पर भरोसा इसके अलावा सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है, फिलहाल आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सांसद और उम्मीदवार हैं, समाजवादी पार्टी ने नोएडा से महेंद्र सागर, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे और जालौन से नारायण दास अहिरवार को उम्मीदवार घोषित किया है. सरोज समेत 36 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
आजमगढ़ में फिर एक बार निरहू VS धर्मेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से चुनाव मैदान में उतारने के बाद एक बार फिर से यह सवाल खड़ा हो गया है क्या समाजवादी पार्टी इस सीट को दोबारा वापस ले पाएगी या दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक बार फिर कमल खिलाकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे, चुनाव में एक बार फिर निरहू और धर्मेंद्र यादव की जंग देखने को मिलेगी, साल 2022 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव ने अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़ने वाले धर्मेंद्र यादव को 8 हज़ार वोटो से हरा दिया था, अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ की सीट को छोड़ दिया था,