भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति विंध्याचल मंडल द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Sonbhadra/Uttar Pradesh. The Kisan Union submitted a memorandum after the demonstration at the District Magistrate's office Sonbhadra regarding some issues. Let us tell you that this protest was held in connection with the farmers of Jawar Airport along with the high level talks with the farmers delegation of Gautam Budh Nagar and peace establishment. In the memorandum, it was stated that the Uttar Pradesh government has recently constituted a high power committee of the chairman of the revenue council and the commissioner of Meerut division and the district magistrate to deal with the problems of the farmers of the district. Who discussed the regional issues with all the farmers organizations including Bharatiya Kisan Union Lokshakti and sent recommendations to the government. which the government rejected believing that these issues were raised by the opposition. While these were the basic needs of the farmers. This has created an atmosphere of unrest among the farmers in the district and another kind of atmosphere has been created in Gautam Buddha Nagar. The union concerned in the said case has demanded that while holding a high level dialogue considering all the demands of the farmers, it would be in public interest to release the farmers from jail or police custody. All farmers of Yamuna Development Authority who come in Yamuna Development Authority area. All of them should be considered traditional farmers in all districts. Yamuna Development Authority should make allocation of residential scheme and commercial scheme for the farmers of Jever Airport. A proper place for dead animals and a plant for dead remains and tweet plant for sewage water along with arrangement of proper plant for garbage along with provision of playground, community center and coaching center for promoting youth sports in every village. And the arrangement of mini stadium should be done in any village of the tehsil. Kisan Union shouted slogans at the district magistrate's office with their demands on dozens of points. Dozens of farmers including Jamir Khan President Vindhyachal Mandal, Pradeep Singh Patel Mandal General Secretary, Jata Shankar Pandey State Organization Minister, Ram Nihor Singh Secretary, Akiluddin Mandal Vice President, Andeep Singh Patel Mandal Treasurer, Bindu Pandey and Vijay Kumar Singh were present on this occasion.
व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। किसान यूनियन ने कुछ मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय सोनभद्र पर प्रदर्शन के पश्चात ज्ञापन सौंपा। बतातें चलें कि गौतम बुद्ध नगर के किसान प्रतिनिधि मंडल से उच्च स्तरीय वार्ता कराये जाने एवं शांति स्थापना के साथ ही साथ जेवर एयरपोर्ट के किसानों के सम्बंध में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर राजस्व परिषद अध्यक्ष व मेरठ मंडल आयुक्त तथा जिलाधिकारी की एक हाई पॉवर कमेटी का गठन किया गया। जिन्होंने भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति सहित सभी किसान संगठनों से क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा कर शासन को सिफारिश भेजी गई। जिन्हें सरकार ने यह मानते हुए खारिज कर दिया कि यह मुद्दे विपक्ष के द्वारा उठाये गए हैं। जबकि यह किसानों की मूलभूत आवश्यकता थीं। जिससे जिले में किसानों के अंदर अशांति का माहौल बन गया है और वहीं गौतम बुद्ध नगर में दूसरे प्रकार का माहौल पैदा हो गया है। उक्त प्रकरण से संबंधित यूनियन ने मांग किया है कि किसानों के सम्पूर्ण मांगों पर विचार करते हुए एक उच्च स्तरीय वार्ता कराते हुए किसानों को जेल से या पुलिस कस्टडी से रिहा कराया जाना जनहित में होगा। वहीं यमुना विकास प्राधिकरण के सभी किसान जो कि यमुना विकास प्राधिकरण एरिया में आते हैं।
उन सभी को सभी जिलों में पुस्तैनी किसान माना जाए। जेवर एयर पोर्ट के किसानों के लिए यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना तथा कमर्शियल योजना का एलाउंसमेन्ट किया जाए। मृत जानवरों के लिए एक उचित स्थान व मृत अवशेष के लिए प्लांट लगाने व सीवरेज पानी के लिए ट्वीट प्लांट कूड़े के उचित प्लांट की व्यवस्था के साथ साथ किसान यूनियन ने प्रत्येक गांव में खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र व युवाओं के खेल प्रोत्साहन के लिए कोचिंग सेंटर व मिनी स्टेडियम की व्यवस्था जेवर तहसील के किसी भी एक गाँव में की जाए।दर्जनों बिंदुओं पर अपनी मांगों को लेकर किसान यूनियन ने जमकर जिलाधिकारी कार्यालय पर नारे बाजी किया। इस मौके परअली जमीर खान अध्यक्ष विंध्याचल मंडल, प्रदीप सिंह पटेल मण्डल महासचिव, जटा शंकर पांडेय प्रदेश सगठन मंत्री, राम निहोर सिंह सचिव, अकिलुद्दीन मंडल उपाध्यक्ष, अनदीप सिंह पटेल मण्डल कोषाध्यक्ष, बिंदु पांडे एवं विजय कुमार सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।