वांछित अभियुक्त के मकान पर आजमगढ़ पुलिस ने की 82 व 83 की नोटिस चस्पा
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। दुबहर क्षेत्र के अड़रा गांव में बुधवार की शाम आजमगढ़ कोतवाली से आए सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र यादव एवं हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव ने अड़रा निवासी देवानंद सिंह पुत्र रामानंद सिंह के घर पर न्यायालय आजमगढ़ के आदेश पर 82 और 83 का नोटिस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलदेव गुप्ता और दुबहर पुलिस की उपस्थिति में चस्पा किया। ज्ञात हो कि देवानंद सिंह पर आजमगढ कोतवाली में 302,452 भारतीय दंड विधान की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। देवानंद सिंह लंबे समय से फरार चल रहे हैं। उक्त मुकदमे के परिपेक्ष में कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने उनके जर्जर मकान पर 82 और 83 का नोटिस चश्मा किया ।