सिकंदर का मुकद्दर’ के प्रमोशन में जुटे जिमी शेरगिल

Jimmy Shergill is involved in the promotion of 'Sikandar Ka Muqaddar'

 

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी स्टारर ‘सिकंदर का मुकद्दर’ रिलीज के करीब पहुंच गया है। फिल्म के कलाकार प्रमोशन में जुटे हैं। इसी कड़ी में शेरगिल ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपकमिंग ‘सिकंदर का मुकद्दर’ से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर ‘मोहब्बतें’ स्टार ने कैप्शन में लिखा, “जिमी जिमी जिमी, निकल चुका है इन आरोपियों के राज का खुलासा करने। ‘सिकंदर का मुकद्दर’ 29 नवंबर से केवल नेटफ्लिक्स पर देखिए। हैशटैग नेटफ्लिक्स पर सिकंदर का मुकद्दर।”

 

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में फिल्म जगत के मंझे हुए सितारे हैं। तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी के साथ जिमी शेरगिल अहम रोल में हैं। फिल्म में राजीव मेहता भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म में दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी अपने अभिनय का जादू चलाती नजर आएंगी।

 

थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ अपराध, जुनून और न्याय की खोज पर आधारित है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल और तमन्ना पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इस बीच वर्सेटाइल एक्टर जिमी शेरगिल के एक्टिंग करियर पर नजर डालें तो उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 की फिल्म ‘माचिस’ से की थी। इसके बाद अभिनेता म्यूजिकल रोमांस ‘मोहब्बतें’ में नजर आए, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी और आज भी लोगों के दिलों में है।

 

जिमी ‘मेरे यार की शादी है’, ‘हम तुम’, ‘अ वेडनेसडे’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘स्पेशल 26’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘दे दे प्यार दे’ और ‘माई नेम इज खान’ में भी नजर आए। जिमी शेरगिल ने बतौर फिल्म निर्माता ‘धरती’, ‘टौर मितरां दी’, ‘साडी लव स्टोरी’ और ‘रंगीले’ का निर्माण भी किया है।

Related Articles

Back to top button