आजमगढ़:रोड पर बह रहा है नाला, आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है काफी परेशानी, जिम्मेदार बेखबर
गोसाई की बाजार /आजमगढ़।विकासखंड ठेकमा के ग्रामसभा गोसाई की बाजार में रोड पर लोगों के घरों का गंदा पानी बह रहा है जिससे उधर से गुजर रहे ग्रामीणों को, स्कूल कोचिंग जा रहे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है आधे रोड पर पानी बहने के कारण आए दिन छात्र-छात्राएं राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं वही बड़ी गाड़ी गुजरने पर बगल से जा रहे लोगों पर गंदे पानी का छींटा जा रहा और जिम्मेदार पूरी तरीके से बेखबर बैठे है ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित विभाग द्वारा कई बार की गई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। गांव निवासी लक्ष्मी गुप्ता, सुभाष सिंह, जवाहिर मौर्य, दुर्गा बरनवाल, लक्ष्मी गुप्ता, उमेश राय,उमा तिवारी, जवाहिर चौरसिया, दिल शेर अली, श्याम सिंह, हीरा चौरसिया, हरिहर चौहान सहित अन्य ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द नाली का निर्माण हो जिससे इस समस्या का निदान हो।