Burhanpur news:विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सक्रिय:कलेक्टर-एसपी ने अंतरराज्यीय सीमाओं के चेक प्वाइंट और निगरानी टीमों की लोकेशन का निरीक्षण किया
बुरहानपुर कलेक्टर ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मद्देनजर संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। -कलेक्टर ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मद्देनजर संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से स्थैतिक निगरानी दलों की लोकेशन और अंतर राज्यीय बार्डर चेक प्वाइंट का अवलोकन किया।अफसरों ने देड़तलाई चेक पोस्ट, शेखपुरा, बाकड़ी, जैनाबाद सहित अन्य चिन्हित किए गए चेक प्वाइंट पर पहुंचे। इन्हें आचार संहिता लागू होते ही चालू कर दिया जाएगा। कलेक्टर, एसपी ने बाकड़ी स्थित वल्नरेबल मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया।उन्होंने वन चौकी में स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर अजमेर सिंह गौड़, एसडीओपी नेपानगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति, मतगणना स्थलों का निरीक्षण
कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने बुधवार को विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति, स्ट्रांग रूम, मतगणना के लिए स्थानों का जायजा लिया।जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। यहां से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। केन्द्रीय विद्यालय में भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर निर्देश दिए।इस दौरान अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, एसडीएम नेपानगर अजमेर सिंह गौड़, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, विद्युत विभाग अधीक्षण यंत्री आदि मौजूद थे।
सभी मतदान केन्द्रों की जीआईएस मैपिंग की जाए
कलेक्टर ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मद्देनजर संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों की जीआईएस पोर्टल पर जीआईएस मैपिंग की जाए ताकि मतदान केन्द्रों की जानकारी, निगरानी आसानी से की जा सके। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंकपाल, ई-गवर्नेंस प्रबंधक मनोज मोहरे मौजूद रहे।