ग्राम पचौहा में हुई चोरी। चोरो ने की नगदी और जेवरात पर हाथ किया साफ।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र।
नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले पचौहा वार्ड संख्या 3 में 23,24, की रात उषा देवी पत्नी स्वर्गीय मुख लाल पाल के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । उषा देवी ने बताया कि चोर मकान के पीछे हिस्से घर में घुसकर ताला काट कर सीढी के रास्ते घर के अंदर पहुंचे और घर में रखा हुआ नगदी जेवर सहित अन्य सामान उठा लें गए बरहज थाने में तहरीर तहरीर देते हुए कहा कि थाना बरहज उचित कार्रवाई करें ।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जॉच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।