आजमगढ़:दीपावली पर बिंद्रा बाजार में लगा ऐतिहासिक मेला
Historical fair organized in Bindra Bazaar on Diwali
रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:मुहम्मदपुर ब्लॉक अंतर्गत बिंद्रा बाजार में दीपावली पर्व पर लगा ऐतिहासिक मेला, बाजार में लगी भारी भीड़ बढी रौनक आतिशबाजी वह प्रतिमाओं से पटी बाजार खरीदारों की भारी भीड़ पुलिस प्रशासन मुस्तैद
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासना आदेश पर 25 अक्टूबर को थाना गंभीरपुर प्रांगण में उप जिला अधिकारी निजामाबाद की अध्यक्षता में वह थाना प्रभारी बसंत लाल के निर्देशन में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ डीजे संचालक ,प्रतिमा पंडाल व्यवस्थापक, व अतीश बाजी का सामान विक्रेताओं के साथ पीस कमेटी के बैठक की गई उप जिला अधिकारी निजामाबाद द्वारा शासन के शख्त निर्देशों को अवगत कराते हुए बताया कि त्योहार खुशी लेकर आता है उसे हम सब परिवार सहित शांतिपूर्वक मनाएं शासन के शख्त निर्देशों का पालन करें पूजा के दौरान किसी भी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी उपद्रियों पर सख्त कार्रवाई होगी शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अतीश बाजी के समान विक्रेताओं के भीडभाड वाले इलाकों में अपनी बाजारे ना लगाए जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके वही निर्देशों का पालन करते हुए बिंद्रा बाजार के अतीश बाजी का सामान विक्रेताओ ने बिंद्रा बाजार रामलीला मैदान में अपनी-अपनी दुकान लगाई जिसे सुंदर तरीके से सजाया गया था बाजार में भारी भीड़, महिला पुरुष बच्चों द्वारा पूजा के समान के साथ मूर्ति पटाखे फुलझड़ी खरीदारी किया.