Azamgarh :संदिग्ध परिस्थितियों में बस खलासी की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में बस खलासी की मौत
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ रोडवेज परिसर में गुरुवार की शाम को निजी बस खलासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे वहां पर उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार तबरपुर थाना क्षेत्र के नसरुद्दीन पुर गांव के रहने वाले अमरजीत राय 40 वर्ष दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे और निजी बस पर खलासी का काम कर अपनी आजीविका चला रहे थे सुबह घर से बस पर ड्यूटी करने के लिए आए लेकिन शाम को रोडवेज के पूछताछ कार्यालय के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अमृत पाए गए l घर वालों को सूचना दी गई जिस पर घर वालों ने बताया कि मृतक अभी अविवाहित था l मौत की सूचना पाकर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है l