नकली गुटखा के बड़े जखीरे के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Police arrested three accused with a large stock of fake Gutkha
प्रतिनिधि भिवंडी
भिवंडी-भिवंडी निजामपुर पुलिस ने बागे फिरदोस मार्केट के पीछे स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर ७,५ लाख रुपये के नकली गुटखा का जखीरा बरामद किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन आरोपी अब्दुला हिसामुद्दीन खान , मोहम्मद असलम अनवर मंसूरी और तौसिफ हिसामुद्दीन को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ गुनाह रजिस्टर नं. ६५९/२०२४ के तहत मामला दर्ज किया गया है।प्रतिबंधित गुटखा व पान मामले में एक और नया मोड़ तब आया। जब वडाला मुंबई के ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सलीम बनोस खान ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि गिरफ्तार आरोपियों ने उनकी कंपनी के ५एचके (5Hk) ब्रांड गुटखा का नकली माल बनाकर, उसके नाम और पैकेजिंग का गलत इस्तेमाल किया। जिससे कंपनी की साख को ठेस पहुंची है। कंपनी मालिक के अनुसार नकली गुटखे के कारण उनकी कंपनी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा और उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा