गैस के दाम को लेकर डिलीवरी मैन से किया हाथापाई
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनकट बाजार में तौहीद गैस एजेंसी के मालिक तोहिद पुत्र मुजम्मिल अहमद ने आज जीयनपुर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनका गैस डिलीवरी मैन जब जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अशरफ पुर गांव पहुंचा तो अशरफ पुर के रहने वाले सरफराज पुत्र सरोज अहमद ने गैस के दाम को लेकर तक झक शुरू किया और हमारे डिलीवरी मैन को थप्पड़ मारा तथा जान मारने की धमकी दियाl तोहिद के प्रार्थना पत्र पर जीयनपुर कोतवाली ने धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है l