Azamgarh :सेवा सुरक्षा सुशासन नीति के होने वाले कार्यक्रमों की कलेक्ट्रेट सभागार में सचिव सिंचाई के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

सेवा सुरक्षा सुशासन नीति के होने वाले कार्यक्रमों की कलेक्ट्रेट सभागार में सचिव सिंचाई के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़
सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग/नोडल अधिकारी आजमगढ़ श्री जीएस नवीन कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में दिनांक 25, 26 व 27 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा एवं तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी।
नोडल अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत आठ वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है, जिनसे जनसामान्य को अवगत कराया जाना वांछनीय है। इस संबंध में आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को सभी जनपदों में समारोह आयोजित कर शासन की महत्तवपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी देने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि विगत 08 वर्षों में प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में कई कीर्तिमान स्थापित किये है तथा लोकहित में अनेक नवीन जनकल्याण की योजनाएं/परियोजनाएं/कार्य प्रगति पर है। विकास के विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर पर उ०प्र० सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/ उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया गया है। समीचीन है कि इन कीर्तिमानों के संबंध में तथा सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में जनसामान्य को अवगत कराया जाये।
नोडल अधिकारी ने कहा कि दिनांक 25 मार्च, 2025 को जनपद मुख्यालय पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन किया जायेगा तथा दिनांक 26 मार्च 2025 को मा० प्रभारी मंत्री जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की जायेगी। आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी विशेष लघु फिल्म का प्रर्दशन, महाकुम्भ प्रयागराज-2025 के सफल आयोजन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रर्दशन एवं विकास पुस्तिका विमोचन किया जायेगा। केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रर्दशनी का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि गृह विभाग सहित सभी विभागों द्वारा जनपद स्तर पर प्रर्दशनी लगायी जायेगी। केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की अवधि में जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गयी समस्त परियोजनाओं के शिलापट्ट की विशेष प्रर्दशनी लगायी जायेगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पी०एम० अजय, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूल किट योजना, द्विव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, उपकरण आदि का वितरण, प्रधानमंत्री स्टार्ट अप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि से अनाच्छादित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपदीय बैंकर्स कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर ऋण मेलों का आयोजन, रोजगार एवं सेवायोजन निदेशालय के सहयोग के रोजगार मेलों का आयोजन कराया जाए। उन्होने कहा कि विगत आठ वर्ष में जनपद में प्राप्त निजी निवेश की ऐसी परियोजनाएं जिन्हें धरातल पर उतारा जा चुका है अथवा जो प्रक्रियाधीन हैं, उन्हें प्रदर्शनी में दिखाया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प, प्रोजेक्ट अलंकार व नकल विहीन परीक्षाओं के आयोजन, जे०ई०/ए०ई०एस० उन्मूलन आदि सफल कार्यक्रमों को भी प्रर्दशनी में प्रमुखता से दिखाया जाए। त्रिदिवसीय मेले में प्रतिदिन सायंकाल संस्कृत विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करायी जाए।
नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में कराये गये व प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाए। इन सम्मेलनों पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, ऑगनबाडी कार्यकत्रियों, बी०सी० सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जायेगा। आशा बहुओं, महिला शिक्षकों व महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ा जायेगा तथा महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रारम्भिक परीक्षण हेतु स्टॉल विशेष रूप से लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन तथा कार्यकम की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में प्रदेश के सभी विकास खण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन उ०प्र० सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, निवासी/प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी/रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान के अन्तर्गत कार्ड वितरण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम कराये जायेंगे। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्र में मिशन व्यापारी कल्याण के रूप में प्रत्येक नगर निगम/नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिये चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों के सम्मेलनों का आयोजन/टूलकिट ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान कराया जाए। इन सम्मेलनों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, रेहडी पटरी व ठेला व्यापारी आदि को सम्मिलित किया जायेगा तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
नोडल अधिकारी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में सभी विभागों की सहभागिता अनिवार्य है तथा सभी कार्यक्रमों को केन्द्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों को राज्य सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों से जोडकर यूपीः भारत का ग्रोथ इंजन की थीम को केंन्द्र में रखते हुए भव्यता के साथ आयोजित कराये जाये।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि उपर्युक्तानुसार कार्यक्रम को जनपद मुख्यालय स्तर, विधानसभा स्तर, विकास खण्ड स्तर तथा नगर निकाय स्तर पर सकुशल सफल आयोजन हेतु नामित नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी तथा विभिन्न विभागों तथा कार्यक्रमों में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट का भी वितरण सुनिश्चित किया जायेे। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी, तहसील मुख्यालय पर संबंधित उप जिलाधिकारी, विकास खण्ड स्तर पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, नगर निकाय स्तर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। जिसके अन्तर्गत दिनांक 25 मार्च को उप निदेशक कृषि द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक समृद्ध किसान समृद्ध देश की थीम पर कृषि में नवीनतम तकनीक का समावेश गोष्ठी एवं संवाद का आयोजन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते की थीम पर महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा गोष्ठी एवं संवाद का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 26 मार्च को उपायुक्त उद्योग द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक आत्म निर्भर भारत की थीम पर ओडीओपी एवं हस्तशिल्प, युवा एवं रोजगार गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम एवं अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार की थीम पर संरचना विकास एवं निवेश गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 27 मार्च को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक स्वस्थ आजमगढ़ की थीम पर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक अन्त्योदय से सर्वोदय की थीम पर समस्त पेंशन, राशन आदि से संबंधित योजनाएं-गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
बैठक मंे पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक रिचा सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button