आजमगढ़:विभाग ने ब्रेकर को दूसरे दिन ही तोड़ दिया गया, लोगों में रोष व्याप्त
रानी की सराय/आजमगढ़:रानी की सराय कस्बे में आजमगढ़- वाराणसी- इलाहाबाद मुख्य मार्ग पर ब्रेकर से आए दिन लोग हादसे हो रहे हैं बगैर सफेद पट्टी वाले ब्रेकर तो 1 माह पूर्व बना दिया गया था । वहीं मंगलवार को ब्रेकर के दोनों पीले रंग की रेडियम लगा दी गई। लेकिन गुरुवार को पुनः ब्रेकर को उखाड़ दिया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग की इस रवैसे लोग परेशान हैं।
स्थानीय लोगों की मांग पर कस्बे के निजामाबाद मोड़ ,रुदरी मोड़ पर ब्रेकर तो बना दिए गए लेकिन उस पर सफेद पट्टी का नहीं बनाया गया।और ना ही ब्रेकर के पास कोई संकेतक बोर्ड लगाया गया ब्रेकर पर दौड़ने वाले वाहनों के लिए खतरे का सबक बना हुआ है पिछले महीने में बाइक सवार महिला ब्रेकर का आभास ना होने के कारण गिर कर चोटिल हुई थी ऐसी कई घटनाएं हुई ऐसे में लोक निर्माण विभाग खंड 5 का सड़क निर्माण का कार्य अपने मस्त चाल में चल रहा है। कस्बे में चौड़ीकरण का कार्य लंबे समय से चल रहा है लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर विभाग द्वारा किसी भी कार्य का रिपोर्ट मांगने पर अभी निर्माणाधीन कार्य बताया जाता है और रिपोर्ट को निस्तारित कर दिया जाता है निजामाबाद पर मोड़ पर ब्रेकर टूटा होने के बावजूद उसके दोनों ओर रेडियम लगा दिया गया वही दूसरे दिन ब्रेकर को जेसीबी से हटा दिया जाए पीडब्ल्यूडी विभाग की रवैसे से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि जब ब्रेकर को तोड़ना ही था तो ब्रेकर के दोनों रेडियम क्यों लगाया गया।