अवैध स्कूल पर शिक्षण विभाग व्दारा व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज

Illegal school education department through manager

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी। भिवंडी के मीठपाड़ा क्षेत्र में शिक्षा विभाग की सख्ती ने एक अवैध स्कूल की पोल खोल दी। बिना अनुमति के स्कूल संचालित करने वाले व्यवस्थापक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।शेलार गांव के निवासी धमेन्द्र लालचंद्र भारती पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षा विभाग से मंजूरी लिए बिना ही खोणी गांव के मीठपाड़ा इलाके में स्कूल शुरू कर रखा था। घर के पहले मंजिल पर चल रहे इस स्कूल को शिक्षा विभाग ने अवैध घोषित किया था। विभाग ने भारती को स्कूल बंद करने के लिए नोटिस भी जारी किया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर स्कूल चालू रखा।शिक्षण विभाग के अधिकारी संजय लक्ष्मण आस्वले की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा २२३,३१८(४) और बालकों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम २००९ की धारा १८(१) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उप निरीक्षक जी.एस. मुसले इस मामले की जांच कर रहे हैं। शिक्षण विभाग और पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button