हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपियों ने झंडा चौक झीला में घायल के घर बाहर पिस्टल लेकर फैलाई दहशत,सीसीटीवी में कैद वारदात
The absconding accused in the attempt to murder case spread terror with a pistol outside the house of the injured in Jhanda Chowk Jheela, the incident was captured on CCTV
जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत झंडा चौक झीला में 14 अक्टूबर की रात पुरानी रंजिश के चलते गंगू यादव के ऊपर गोली चलाकर घायल करने वाले फरार आरोपी अजय प्रजापति और मधु ठाकुर के द्वारा फरारी के दौरान पुनःगुरुवार की सुबह 7.30 बजे के करीब घायल गंगू के घर के बाहर पहुचकर पिस्टल लेकर दहशत फैलाई गई।वही वारदात CCTV में कैद हो गई।वही पीड़ित के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट