आजमगढ़ में इकलौते बेटे ने मां को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतारा

रिपोर्ट:हाजी रज्जाक अंसारी

अतरौलिया/आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासिनी गुलाबी देवी (65) रविवार की सुबह अपने घर पर थी। पास में ही वृद्ध पति देवी प्रसाद सोनी भी मौजूद थे। इसी दौरान इनका इकलौता पुत्र राजू उर्फ राजकुमार सोनी पहुंचा। किसी बात को लेकर राजू का मां-बाप से विवाद हो गया। इसके बाद राजू आग बबूला हो गया है और मां-बाप पर टूट पड़ा। पिता देवी प्रसाद ने तो किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन मां गुलाबी देवी पुत्र के चंगुल से नहीं छूट सकी,पुत्र ने लात-घूंसे व लाठी-डंडे से जन्म देने वाली मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घर से भाग कर पिता देवी प्रसाद ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अतरौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। पिता की तहरीर पर इकलौते पुत्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी पुत्र राजू उर्फ राजकुमार को हिरासत में भी ले लिया है। मृतका एक पुत्र व एक पुत्री की मां थी। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया,Police have registered a case against the only son on the father’s complaint and taken the accused son Raju alias Rajkumar into custody. The deceased was the mother of a son and a daughter. The incident caused panic in the whole village,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button