आजमगढ़:सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ,राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पहले दिन निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली,विश्वविद्यालय क्रीडा सचिव व प्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी

Azamgarh: Seven-day National Service Scheme camp was inaugurated, voter awareness rally was taken out on the first day of National Service Scheme camp, University Sports Secretary and Manager showed green flag

सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र केएन सिंह महिला महाविद्यालय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ सात दिवस थी राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के पहले दिन निकल गई मतदाता जागरूकता रैली विश्वविद्यालय कीड़ा सचिव व प्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी।जानकारी के अनुसार बुधवार को केएन सिंह महिला महाविद्यालय सभागार में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर तहसीलदार विवेकानंद दुबे व निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया वहीं विश्वविद्यालय क्रीडा सचिव प्रशांत राय व संस्थापक राजबहादुर सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो जीयनपुर कस्बा के विभिन्न मार्गों से होते हुए कॉलेज परिसर पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्राओं ने मतदाता जागरूकता की तख्तियां हाथों में लेकर बैनर पोस्टर के साथ कतार बद्ध तरीके से विभिन्न मार्गों से गुजर कर मतदाता जागरूकता पर नारा लगाया अट्ठारह पूरी है मतदान करना जरूरी है एवं जो मांगे मुर्गा, दारू, नोट उसको कभी न देना वोट आदि के नारे लगाते हुए चल रही वही इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज परिसर पर मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक खेल कर सभी का मनमोह लिया।इस दौरान प्राचार्य गोविंद तिवारी कार्यक्रम अधिकारी मंजू दुबे,अमित कुमार पाठक,गुलाब पाठक, मुशर्रफ शाहीन सहित छात्राओं में डिप्टी वर्मा,अंजलि,विद्या, सदब खान, गुलशन आदि रही।

Related Articles

Back to top button