बूलेरो पोल से टकराई,एक सिपाही सहित दो घायल
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रेवती(बलिया)।सिकन्दरपुर में महाबीरी झंडा जुलूस निपटा कर दोकटी थाने जा रहे पुलिस की प्राइवेट बूलेरो रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित पीडी इण्टर कालेज के पास सोमवार की भोर में विद्युत खम्भे से टकरा गयी।
इस गाड़ी में बैठे सिपाही 27 वर्षीय रंजीत कुमार तथा गाड़ी के प्राइवेट ड्राइवर दलनछपरा निवासी 18 वर्षीय अंकित यादव घायल हो गए।
घटना के बाद रेवती थाने के एसआई प्रभाकर शुक्ल ने मौके पर पहुंच कर सभी लोगो का सीएचसी रेवती पर उपचार कराया।जहां डाक्टर ने दोनो घायलो को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।