Azamgarh news:मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ भव्य आयोजन
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी शिक्षा क्षेत्र ठेकमा में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान अरविन्द यादव के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक मनीष कुमार गुप्ता ने किया।प्रधानाध्यापक श्यामसुन्दर तिवारी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण की शपथ, तिरंगा यात्रा ,प्रभातफेरी, अमृत कलश के लिए मिट्टी का संग्रहण, वीरों की गाथाओं का प्रस्तुतिकरण ,भाषण प्रतियोगिता , निबन्ध प्रतियोगिता ,वृक्षारोपण,आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।प्रधानाध्यापक दिनेश यादव ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सुशील कुमार गौतम,सुशील सिंह ,जगदीश यादव देवेंद्र कुमार ,अनिल कुमार,महिमा राय,रेनू सिंह,सहित रसोईयां एवं बच्चे उपस्थित रहे।