Azamgarh news:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
रिपोर्ट:आफताब आलम/अशोक विश्वकर्मा/रामअवतार/राहुल पांडे
बिंद्रा बाजार /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कोहरौड़ा पुल के पास हाईवे पर बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे कोहरौड़ा गांव निवासी मुन्नीलाल गौतम पुत्र….. की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मुनीलाल गौतम बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजेअपने घर से हाईवे के किनारे पोखरे पर जा रहे थे की रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए अगल बगल के लोग उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने सब को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पुत्र कल्पेश ने अज्ञात वाहन के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।