नोकरी का हिस्सा है स्थानान्तरण आनंद कुमार दुबे

 

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बलिया ट्रेजरी के लेखकार राजीव कुमार तिवारी एवं दिनेश कुमार शुक्ला के स्थानान्तरण पर सोमवार को कोषागार के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

 

 

 

कार्यक्रम में धर्मनाथ गोस्वामी सहायक कोषाधिकारी, अजीत कुमार श्रीवास्तव,अरुण कुमार वर्मा,अवधेश यादव,रामचन्द्र, रमेश जी,सरोज जी,फखरे आलम एवं असगर जी मौजूद रहे। विदाई समारोह में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबेकार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार दुबे बताए हैं कि कार्यालय के दो लेखाकार गैर जनपद के लिए स्थानांतरित हुए हैं इस मौके पर उन्होंने कहा दोनों लेखाकार का कार्य संतोषजनक रहा है

 

 

 

कभी भी इन लोगों की एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है बहुत ही अच्छी बात है सरकारी कार्य में जुड़े या सेवा समाप्ति के बाद किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी शिकायत आज तक नहीं मिली है बहुत बड़ी उपलब्धि है उन्होंने कहा नौकरी पैसे में स्थानांतरण एवं सेवा निवृत्ति होती है ऊपर वाले से इनके लिए लंबी उम्र की कामना करते हैं उनका भविष्य उज्जवल रहे अपने परिवार के साथ रहे यही हमारी शुभकामना है ने कहा कि स्थानान्तरण नौकरी का हिस्सा होता है।

 

 

 

अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी या कर्मचारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है। हमारे दोनों लेखाकार  ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। कार्यक्रम में स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट किए गए। बताते चले कि लेखाकार श्री राजीव कुमार तिवारी का स्थानांतरण गाजीपुर एवं श्री दिनेश कुमार का स्थानान्तरण गोरखपुर कोषागार के लिए हो गया है।

Related Articles

Back to top button