आजमगढ़:वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां
Azamgarh: Children's lovely presentations in the annual festival program
मार्टीनगंज-आजमगढ़:
रिपोर्ट शिवम सिंह
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के असई मोलनापुर में सिकरौर दीदारगंज मार्ग पर स्थित तथागत गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान का 10वें भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां मंच पर विद्यालय के होनहार बच्चों ने दर्जनों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं नाटक के माध्यम से अभिभावकों व दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बसपा युवा नेता शहीद शेख ने कहा आज के नन्हे मुन्हें बच्चे ही आगे चल कर देश के भविष्य हैं इनका समय समय पर मनोबल बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। वहीं प्रबंधक विनोद कुमार गौतम एवं प्रधानाचार्य मीना गौतम ने कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान के सभी बच्चों के उज्जव भविष्य की कामना की। जहां कार्यक्रम में उपस्थित रहे नेशनल कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर विक्रम कुमार,सहायक अध्यापक अजय मिश्र,बृजनाथ चौहान, प्रद्युम कुमार,रविन्द्र कुमार,मनोरमा,रंजना,सुषमा, रूबी,रेखा आदि।