आजमगढ़:विद्युत पोल को टच करता एल टी तार दे रहा बड़े खतरे को दावत
आजमगढ़:विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों पर भारी पड़ सकता है मेहनगर तहसील की बाउंड्री को टच करते हुए एक बिजली का खंभा जो पूरी तरह से एलटी वायर से सटा हुआ है जो बिजली विभाग के गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है मेहनगर तहसील परिसर में रोजाना अधिक संख्या मे वाद कारी आते जाते रहते हैं जिनकी गाड़ियां पेड़ों की छांव में बाहर बाउंड्री वाल के पास खड़ी रहती है जो बिजली के खंभे से सटा हुआ है जिस प्रकार से बिजली के खंबे से एलटी वायर सटा हुआ है हो सकता है किसी न किसी दिन कोई बड़ी घटना घट जाए तब जाकर के बिजली विभाग के कर्मचारी जागेंगे।