दमोह जिले के नोहटा से पति के इलाज के लिए आई महिला की मेडिकल अस्पताल में की गई घर तक पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था
Free home delivery of a woman who came from Nohta in Damoh district for her husband's treatment to the medical hospital.
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला अपने पति को दमोह जिले के नोहटा से अपने 6 दिन के बच्चे के साथ इलाज के लिए भर्ती किया था, जहां लगातार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था, जो पति सोनू शाह की शुक्रवार की रात मृत्यु हो गई, मृतक सोनू शाह की पत्नी रेशमा शाह के साथ उसका 6 दिन का बच्चा था जहां पति के देहांत के बाद महिला ने अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई महिला ने बताया कि उसके पास इलाज के दौरान अब घर जाने तक की के लिए पैसे नहीं बचे हैं, इसके बाद प्रीपेड एंबुलेंस सेवा स्थानीय पुलिस एवं एंबुलेंस संचालकों की मदद से महिला की मदद करते हुए महिला को अपने जिले दमोह के नोहटा तक पहुंचाया गया, स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की देर रात लगभग 12:30 जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने पति और बच्चे के साथ पति के इलाज के लिए यहां पर मेडिकल अस्पताल आए थे, वहीं उसी दौरान महिला के पास इलाज के दौरान एक भी रुपए नहीं बचे थे, जब इलाज के दौरान उसके पति का देहांत हो गया तो उसने जाकर प्रीपेड भूत एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी इसके बाद सभी की मदद से उसके पति केशव को सबकी मदद से निशुल्क उनके घर पहुंचाया गया।।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट