मऊ:थाली पत्तल के कारखाने में शार्टसर्किट से लगी आग,लाखों का
घोसी, मऊ के पिउवताल स्थित थाली पत्तल कारखाने में आग लगने से जला समान।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी कोतवाली के पीवाताल गांव में थालीपत्तल, दोनाआदि निर्माण कारखाने में शनिवार की देर रात्रि में बिजली के शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लगने से लाखों रुपये की सामान जल कर नष्ट हो गया।जिसकी जानकारी होने पर मालिक के पहुचने से पहले ही सबकुछ जल गया था ।इस संबंध में कारखाना संचालक ने घोसी कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।घोसी कोतवाली के पीवाताल गांव निवासी उपेंद्र कुमार अपने गांव के सिवान में पत्तल,दोना,गिलास आदि बनाने का कारखाना चलाते हैं ।बताया कि शनिवार की देर रात्रि में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गया।जिसके चलते कारखाने में रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गया।कारखाने से आग निकलते देख कर लोगो संचालक उपेंद्र कुमार इसकी जानकारी दिया।जब वे पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु असफल रहे। बताया कि लगभग पांच लाख रुपये का सामान जलने से क्षति हुई है।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने उपेंद्र कुमार की तहरीर प्राप्त कर मामले की छानबीन शुरूकर दिया है।