Azamgarh news:देवगांव कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 16 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत,एक का मौके पर हुआ निस्तारण
रिपोर्ट:मकसूद अहमद
देवगांव कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 16 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत, 1 का मौके पर हुआ निस्तारण,आज शनिवार को देवगांव कोतवाली प्रांगण में उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल १६ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये। इन 16 प्रार्थना पत्रों में से 1 प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते हुए शेष 15 प्रार्थना पत्रों को मौजूद संबंधित विभाग के कर्मचारियों को हस्तांतरित करते हुए अति शीघ्र निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पंकज शाही, कोतवाल गजानंद चौबे क्राइम इंस्पेक्टर रुद्रभान पांडेय, राजस्व निरीक्षक हरेंद्र यादव, दिवाकर उपाध्याय, लेखपाल अश्वनी सिंह, कृष्णकांत सिंह, संतोष कुमार सिंह, गौरव सिंह, प्रवीण सिंह, अरविंद यादव, सत्येंद्र यादव इत्यादि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।