आजमगढ़ में यात्रीगण अब चार पहिया वाहन से सीधे प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे,माडल और आदर्श बनेगा रेलवे स्टेशन
रिपोर्ट:रोशनलाल
आजमगढ़ जनपद के रेलवे स्टेशन का न सिर्फ स्वरूप बदल रहा है, बल्कि यहां अत्याधुनिक व्यवस्थाएं भी हो रही हैं(Not only the appearance of the railway station of Azamgarh district is changing, but state-of-the-art arrangements are also being made here) हावड़ा की तर्ज पर स्टेशन के प्लेटफार्म तक वाहन आ जा सकेंगे तो सेकेंड इंट्री का भी स्वरूप बदलेगा।कई काम शुरू हो चुके हैं तो कई को लेकर कवायद चल रही है,आजमगढ़ रेलवे स्टेशन अब माडल और आदर्श बनेगा। इसे कुछ इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि प्लेटफार्म तक कार की पहुंच हो जाए। प्लेटफार्म नंबर पांच के निर्माण के साथ इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। स्टेशन के पिछले हिस्से से यात्री कार से सीधे प्लेटफार्म तक पहुंच जाएंगे,दरअसल, रेलवे बोर्ड आजमगढ़ को गोरखपुर और वाराणसी से सीधा जोड़े जाने की रणनीति पर कदम बढ़ा चुका है। इससे ट्रेनों की ट्रैफिक बढ़ने संग यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए रेल प्रशासन स्टेशन की व्यवस्थाएं अपडेट करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है,अभी तक रेलवे के मामले में आजमगढ़ समृद्ध नहीं था। रेल प्रशासन पहले से स्टेशन को उसके नए कद के अनुरूप तैयार करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया है,स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर जाने के लिए लोगों को ओवर ब्रिज (बेलइसा) के रास्ते पीछे से जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। कार सीधे प्लेटफार्म पर पहुंच जाएगी।इस प्लेटफार्म से आजमगढ़ से खुलने वाली ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा, जिससे यात्री आसानी से प्लेटफार्म पर आकर अपना सीट ले लें। इसके तैयार हो जाने से बुजुर्ग व महिलाओं को रेल फुट ओवर ब्रिज पार नहीं करना पड़ेगा। लगेज भी आसानी से ट्रेन तक पहुंच जाएगा। बुजुर्गों व लगेज लेकर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। प्लेटफार्म नंबर चार तक पहुंचने को रेलवे की फुट ओवर ब्रिज से पार करना पड़ता था,
प्लेटफार्म नंबर पांच को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि यात्री सीधे अपने वाहन से पहुंच सकें। हालांकि इसके लिए उन्हें स्टेशन के दूसरे छोर से आना होगा। -डीबी सिंह, स्टेशन अधीक्षक।(Platform number five is being prepared in such a way that passengers can reach directly from their vehicles. However, for this they will have to come from the other end of the station. DB Singh, Station Superintendent.)