नवागत जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया की नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने, नगर पालिका परिषद बरहज में स्थित कान्हा गौशाला की निरीक्षण
आज जिले की नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जी ने नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के कान्हा गौशाले का निरीक्षण किया।वे कान्हा गौशाला में रह रहे पशुओं की देखरेख की व्यवस्था से पूर्णतया संतुष्ट हुयीं।उन्होंने मौके पर उपस्थित ब्लाक के पशु डाक्टर से वार्ता कर दवा,चारा,भूसा आदि की उपलब्धता के बारे मे आवश्यक जानकारी प्राप्त किया।पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने माननीय जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जी को को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा समूह की महिलाओ द्वारा गोबर से प्राकृतिक पेन्ट बनाने से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अरुण यादव तथा अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप सहित बरहज थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।