ट्रेन से 38 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद

 

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया। रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डाउन सियालदह एक्सप्रेस से शराब की बोतलों से भरा बैग बरामद किया। बाद में उसे जीआरपी को सौंप दिया गया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयेंद्र मिश्रा हमराहियों संग प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर चेकिंग कर रहे थे। सियालहद जाने वाली ट्रेन में चेकिंग के दौरान स्लीपर कोच में तीन काले रंग के बैग मिले। पूछताछ के बाद भी बैग का काई मालिक नहीं मिला। पोस्ट पर लाकर बैग खोला गया तो उसमें 56 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत बाजार में 38080 रुपये आंकी गई। आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह ने कहा कि स्टेशन व ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अ

Related Articles

Back to top button