बलिया : छात्र की ‘चोटी’ काटने पर प्रधानाध्यापक समेत दो पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम

 

 

बलिया : रसड़ा स्थित सेंट मैरी स्कूल में एक छात्र की चोटी (शिखा) काटने के मामले में प्रधानाध्यापक और कक्षाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि मुकदमे में दोनों के पदनाम का ही उल्लेख है। छात्र के पिता की शिकायत पर शिक्षकों को थाने बुलाया गया, लेकिन समझौता करा दिया गया। देर रात इंटरनेट मीडिया पर मामला प्रसारित होने और हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

रसड़ा के बनियाबांध निवासी कक्षा चार के छात्र के पिता ने तहरीर दी है कि दो मई को कक्षाध्यापक ने विद्यालय के नियम-कायदों का हवाला देकर उनके बेटे की शिखा कैंची से काट दी। हिदायत दी कि विद्यालय में तिलक लगाकर आना भी मना है। घटना की जानकारी होने पर उनकी पत्नी विद्यालय पहुंचीं तो प्रधानाध्यापक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। घटना का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने विरोध कर विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button