आजमगढ़:एनएसजी कमांडो की बिजली के करेंट लगने से हुई मौत, कमांडो का शव पहुंचते ही पूरे गांव में मचा कोहराम
Azamgarh: NSG commando died of electric shock, the body of the commando arrived in the village of commotion
आजमगढ़:
आजमगढ़:एनएसजी कमांडो की बिजली के करेंट लगने से हुई मौत, कमांडो का शव पहुंचते ही पूरे गांव में मचा कोहराम , परिवार के लोगों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी एनएसजी कमांडो मधुसूदन दुबे पुत्र राजबहादुर दुबे की शुक्रवार को दिल्ली में बिजली करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
आज सुबह प्रशासन की मौजूदगी में शव पहुंचा धार्मिक रूप से क्रिया कर्म की व्यवस्था की गई इसके पश्चात शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी मधुसूदन दुबे पुत्र राज बहादुर दुबे पहले बीएसएफ में थे बाद में उनकी तैनाती में हुई वर्तमान में उनकी तैनाती पीएमओ हाउस दिल्ली में थी शुक्रवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई मृत्यु की सूचना मिलते ही पत्नी सिंधु दुबे का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक एक पुत्र प्रियांशु 17 वर्ष वह दो जुड़वा पुत्री अनुष्का, अनामिका 12 वर्ष का पिता था