विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन,लैंड जिहाद के मामले को लेकर, तहसील कार्यालय में हुआ जोरदार प्रदर्शन,आश्वासन के बाद धरने से हटे कार्यकर्ता
Jabalpur: Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal protested in Ranji tehsil office regarding the issue of land jihad. The activists staged dharna in tehsil office and shouted slogans. Activists allege that demarcation of the disputed land is not being done even after warning. The dispute over the illegal mosque in Vekal Madhai has been going on for a long time. Gayatri University is said to be the disputed land. The worker remained adamant. The workers have submitted a memorandum to the Tehsildar regarding the demand for early delimitation, while the officials said that the matter is under consideration in the High Court, in this case the demands of the workers will be resolved soon... That a mosque was illegally constructed on the land of Gayatri University in Marhai area of Ranji Tehsil for a long time and a complaint was made by the Vishwa Hindu Parishad, but the Revenue Department has been dealing with the matter for many years. Where the authorities are not taking action on the spot on the basis of the writ petition, even after the court has not passed any order on the writ petition, any action by the SDM and Tehsildar regarding the demarcation is being avoided. No such action is being taken where at present an application has been made by the Vishwa Hindu Parishad for delimitation by December 2. By K in the area of great skill The movement will be...
जबलपुर: लैंड जिहाद मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने रांझी तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया।तहसील कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चेतावनी के बाद भी विवादित भूमि का सीमांकन नहीं हो रहा है।व्हीकल मढ़ई अवैध मस्जिद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है गायत्री विद्यापीठ की बताई जा रही विवादित जमीन है।सीमांकन की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अड़े रहे। कार्यकर्ताओं ने जल्द सीमांकन की मांग को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौप है वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है इस मामले में जल्दी कार्यकर्ताओं की मांगों का हल किया जाएगा … जहां विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि लंबे समय से रांझी तहसील के मढ़ई इलाके में गायत्री विद्यापीठ की भूमि पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया गया था जिसको लेकर शिकायत विश्व हिंदू परिषद के द्वारा की गई थी पर मामले को लेकर लगभग कई वर्षों से राजस्व विभाग के द्वारा टाला मटोली की जा रही है जहां अधिकारियों के द्वारा रिट पिटीशन को आधार बनाकर मौके पर कार्रवाई नहीं की जा रही जबकि न्यायालय के द्वारा रिट पिटीशन पर किसी भी प्रकार आदेश नहीं दिया गया उसके बाद भी सीमांकन को लेकर एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही जहां फिलहाल मामले में 2 दिसंबर तक सीमांकन करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आवेदन दिया गया है अगर 2 दिसंबर के पहले राजस्व विभाग की टीम के द्वारा मौके पर सीमांकन नहीं किया जाता तो विश्व हिंदू परिषद के द्वारा महाकौशल क्षेत्र में उग्र आंदोलन किया जाएगा …
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट