आजमगढ़ में अज्ञात कारणों से आदिवासी बस्ती में लगी आग,जलकर मासूम की हुई मौत
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंजी गांव के आदिवासी बस्ती में मंगलवार को दिन में अज्ञात कारणों से दो परिवारों की छह झोपड़ियों में आग लग गई,अगलगी की इस घटना में एक छह वर्षीय मासूम की झुलस कर मौत हो गई,सूचना के बाद रानी की सराय थाने की पुलिस के साथ ही उप जिला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया,वहीं एसडीएम ने आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। ऊंजी गांव में आदिवासी समाज के दो परिवार अपनी झोपड़ी डाल कर रहते हैं,दिन में लगभग एक बजे एक झोपड़ी के पीछे कूस के ढेर में आग लगी थी, जिसकी चिंगारी से झोपड़ी में भी आग लग गई। तेज हवा के झोंके ने आग में घी का काम किया और एक के बाद एक कर दोनों परिवारों की छह झोपड़ियां जल कर राख हो गई,झोपड़ियों में आग लगते ही उसमें मौजूद बच्चे भाग कर बाहर निकल आए लेकिन छह वर्षीय अभिषेक पुत्र विनोद फंस गया,जिससे मौके पर ही जल कर उसकी मौत हो गई,As soon as the hut caught fire, the children present in it ran out, but six-year-old Abhishek’s son Vinod got trapped, due to which he burnt to death on the spot.