जहरीली शराब मामले में अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य तथा रमाकांत यादव का सहयोगी 25 हज़ार रुपए का इनामियां गैंगस्टर गिरफ्तार
A member of the inter-state gang and an associate of Ramakant Yadav, a gangster with a bounty of Rs 25,000 on his head, has been arrested in the poisonous liquor case
आजमगढ़ 8 अप्रैल:अहरौला थाने की पुलिस ने अपमिश्रित नकली शराब मामले में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त, अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य तथा रमाकान्त यादव का सहयोगी , 25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार किया गया गिरफ्तार।तत्कालिक थाना प्रभारी अहरौला राजेश कुमार सिंह* द्वारा प्रेषित गैंगचार्ट तथा श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के अनुमोदनोपरान्त थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 97/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम अभियुक्त *1.रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव, सा0 परतहिया, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर आदि 12 नफर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। उक्त गैंग चार्ट के सम्बन्ध में तत्कालिक थानाध्यक्ष मनीष पाल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रेषित पूरक गैंग चार्ट के अनुमोदन के उपरान्त *दिनाँक 10.12.2024 को थाना स्थानीय पर बनाम अभियुक्तों
1. रमाकांत यादव पुत्र श्रीपति यादव, निवासी सरावां, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़, हाल पता अम्बारी, थाना फूलपुर, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान, निवासी रुपाईपुर, थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि, निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा, थाना चौक विशेश्वरगंज, जनपद वाराणसी, हलापता ग्राम खालीसपुर, चौकी सरायमोहाना, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी, जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी, निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नीलमोनी सरकार स्ट्रीट, थाना बारानगर, जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल, के विरुद्ध पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना वर्तमान में *अमित मिश्रा थानाध्यक्ष अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है। मंगलवार को थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह मय हमराह* द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 25,000 रूपये का ईनामिया अभियुक्त रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी हलापता ग्राम खालीसपुर चौकी सरायमोहाना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को मुखबिर की सूचना के आधार पर बरामदपुर पुलिया से समय करीब 8.040 AM पर गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।