आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस,सात अध्यक्ष पद व आठ सभासदों ने सगड़ी तहसील पर नामांकन लिया वापस
राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़।सगड़ी तहसील पर नगर पंचायत चुनाव प्रक्रिया के नामांकन वापसी के दिन सुबह से लेकर 3:00 बजे तक कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस सात अध्यक्ष पद पर व आठ सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस।
जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक नामांकन वापसी के लिए बैरिकेडिंग कर पुलिस प्रशासन जगह-जगह तैनात रहा। वही अलग-अलग नगर पंचायत अध्यक्ष पद व सभासद प्रत्याशी के लिए व्यवस्था की गई सुबह से ही नामांकन वापसी के लिए ज्यादातर दो सेट में अलग-अलग व्यक्तियों का नामांकन प्रत्याशियों ने कर रखा था जो नाम वापस लिया गया जिनमें अध्यक्ष पद पर बिलरियागंज नगरपालिका से एक भी नाम वापस नहीं लिया गया। वहीं महाराजगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर चंद्ररेखा,अंजलि,नीलम प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया।
वहीं जीयनपुर नगर पंचायत से एक प्रत्याशी सुभावती पत्नी ओमप्रकाश व अजमतगढ़ अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी तारा,गीता,इशरावती ने नामांकन वापस लिया। वही सभासद पद पर अजमतगढ़ से अंशुमान ने नामांकन वापस लिया। वही महाराजगंज से एक ने नामांकन वापस लिया। बिलरियागंज नगरपालिका से हसीना बानो, सहाबुद्दीन,अरविंद कुमार, श्रीकांत,बिंदु यादव,सतीश चंद्र ने नामांकन वापस लिया। वही जीयनपुर नगर पंचायत से एक भी सभासद प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। सुबह से लेकर शाम तक नामांकन वापसी के लिए गहमागहमी मची रही। वहीं प्रशासन मुस्तैद रहा।