मध्य प्रदेश के सेंधवा में विक्षिप्त से दुष्कर्म, नाराज लोग सड़कों पर उतरे
Madhya Pradesh's Sendhwa, deranged to rape, angry people took to the streets
बड़वानी, 22 मई । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में एक युवक ने नौ साल की विक्षिप्त दिव्यांग को अपनी हवस का शिकार बना डाला। इस घटना के सामने आने पर लोग सड़कों पर उतर आए और तनाव के हालात बन गए। तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात को सेंधवा थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त नौ वर्षीय मासूम को एक ऑटो चालक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया।
घायल बालिका को उपचार के लिए सेंधवा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां स्थिति में सुधार न होने पर बड़वानी के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मासूम की हालत स्थिर बनी हुई है। आरोपी के एक समुदाय विशेष का होने के कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ गया और बुधवार को पुराने बस स्टैंड पर बड़ी तादाद में लोग जमा हुए।
उन्होंने चक्का जाम किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे लोगों की मांग है कि आरोपी को ऐसी सजा दी जाए, जिससे दूसरा कोई व्यक्ति इस तरह की वारदात करने की सोच भी न सके।
बता दें कि राज्य की मोहन यादव सरकार जघन्य वारदात में शामिल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर तक चला चुकी है। इसी तरह की कार्रवाई की मांग सेंधवा के लोगों ने की है।
सेंधवा में तनाव बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मगर, उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है।