औषधि निरीक्षक ने किया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण 

निरीक्षण के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे 7 औषधियों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया लैब 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। शिकायत व डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खमरिया नगर में नार्कोटिक्स दवाओं, नकली, अधोमानक दवाओं की अवैध बिक्री व भंडारण की रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र के नेतृत्व में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे 7 औषधियों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजा गया।

इस दौरान नगर के औषधि प्रतिष्ठान पवन मेडिकल स्टोर, अनूप मेडिकल स्टोर, उपाध्याय मेडिकल स्टोर तथा पवन मेडिकल एजेंसी का औषधि निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन मेडिकल स्टोर में संदिग्ध प्रतीत हो रहे 7 औषधियों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजा गया। औषधि निरीक्षक ने कहा कि विवेचना के उपरांत औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनके द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए कि चिकित्सकों के पर्चे के माध्यम से ही नार्कोटिक्स दवाओं को बेचें। यदि कोई दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नार्कोटिक्स दवा बेचते पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने समस्त थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि दवा सिर्फ लाइसेंसधारकों को ही बिक्री करें।

विभाग की इस कार्रवाई के चलते मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। कुछ मेडिकल स्टोर के संचालक अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग खड़े हुए।

Related Articles

Back to top button