Azamgarh news:फूलपुर ब्लॉक हॉल में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा
Azamgarh:फूलपुर।फूलपुर ब्लाक मीटिंग हाल में दिन के 11 बजे ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक शुरू हुई।खण्ड विकास अधिकारी बाबू राम पाल ने पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया,और प्रस्तावित कराये गये कार्य लागत सहित सदन में रखा।खण्ड विकास अधिकारी ने समूह सहित स्वास्थ, शिक्षा,कृषि,समाज कल्याण, सहकारिता,पंचायत,स्वच्छ भारत मिशन सहित सरकार की योजनाओं की जानकारी बताई।अंत में खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपनी बात रखने का अवसर दिया।जिसमें प्रधान संघ अध्यक्ष अमित यादव ने प्रधानों का अहित ना होने की बात रखी,कई प्रधानों ने शिकायत किया कि ग्राम सचिव एवं ब्लॉक के अधिकारी ग्राम प्रधानों की बात नहीं सुनते जिसे विकास कार्य समय से नहीं हो पाता। सर्व प्रथम मंहगाई,मजदूरी सहित भुगतान में विलंब की बात रखी।कहा कि बजट के सापेक्ष कार्य निर्धारित कर दिया जा रहा है।छोटी ग्राम सभाओं में काफी कम बजट आता है।जिसमें पंचायत सहायक सहित खुद का मानदेय नही पूरा होता।ऐसे गांव कायाकल्प कैसे कराया जाये। बड़ी ग्राम सभाओ व छोटी ग्राम सभाओ में अंतर बताते हुए कहा कि सरकार तक बात रखी जाये।ताकि प्रधानों का शोषण किसी हाल में ना हो।ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी हाल में ग्राम प्रधानों एवं गरीब लोगों का शोषण ना हो जिससे मेरे ब्लॉक की बदनामी हो ब्लाक प्रमुख ने सभी सदस्यों की बातों पर विचार कर अधिकारियों से चर्चा कर निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया।इस अवसर प्रधान लल्लन प्रसाद यादव,गौरव यादव,अरविंद अस्थाना पवन जायसवाल,डाक्टर डीएस यादव मृगांग उर्फ टाइगर यादव,सभी प्रधान और बीडीसी मौजूद रहे।