आजमगढ़:सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा अवैध गिरफ्तारी के विरोध में प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में मेहता पार्क में उपवास रख किया गया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़:मेहता पार्क में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी आजमगढ़ द्वारा शुक्रवार को उपवास रख विरोध प्रदर्शन किया गया।प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही और संजय सिंह की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ उपवास कर तानाशाही के खिलाफ लड़ने की शक्ति की कामना करेगें। इस उपवास के साथ ही लोगों में देश के प्रति एकता और अखंडता स्थापित करने की भी कोशिश होगी। गौरतलब हैं कि पार्टी कार्यकर्ता अपने सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा अवैध गिरफ्तारी के विरोध में लम्बे समय से आंदोलन चला रही हैं पहले कार्यकर्ता 30 लाख घरों तक घर घर पर्चा बाँट कर लोगों को संजय सिंह की गिरफ़्तारी का सच बताने का कार्य कर रहे है।
जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने बताया की हम अपने सांसद की रिहाई तक आंदोलन जारी रखेंगे और एक दिन सरकार को इस जुल्म के आगे सर झुकाना ही होगा. उन्होंने कहा की वर्ष 2024 के चुनाव में देश की जनता ने मोदी सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया हैं और उसे हराकर जनता इस सरकार को बदलेगी। आज के कार्यक्रम में भारत यादव, महेंद्र सिंह, नंदलाल यादव, सुधीर यादव, संतोष, राजेश सिंह, राजेश यादव, अनु राय, उमेश यादव, सतीश यादव, एडवोकेट एमपी यादव, रामरूप यादव, अनिल यादव,संजय यादव, इसरार अहमद आदि साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button