जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल करने वाला तैयब दिल्ली में रहकर घरों में पेंटिंग का लेता था ठेका
Tayyab, who made threatening calls to Zeeshan Siddiqui, used to take contracts for painting houses while living in Delhi
नोएडा: बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल करने वाला आरोपी मूलतः बरेली का रहने वाला है। हाल फिलहाल में वह दिल्ली के जाफराबाद में रहता है और वहां से घरों में पेंटिंग के काम का ठेका लेता था। नोएडा के सेक्टर 92 में एक मकान को पेंट करने का ठेका उसे मिला था। तैयब ने 8 हजार रुपए में यह ठेका लिया था। पुलिस ने जब इसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इसका पिता सिलाई का काम करता है। पुलिस इस आरोपी के बारे में और भी जानकारी जुटा रही है।
नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी तैयब को नोएडा पुलिस सूरजपुर कोर्ट में पेश करेगी और उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस आरोपी तैयब को ले जाएगी। मुंबई पुलिस आरोपी से मुंबई में पूछताछ करेगी। आरोपी तैयब का कनेक्शन किस गैंग से है इसकी भी जांच मुंबई पुलिस करेगी।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार शाम को जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर एक फोन आया था। फोन करने वाले ने जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की बात की थी और एक रकम की भी मांग की गई थी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच करते हुए नोएडा पहुंची और यहां पर नोएडा पुलिस के साथ मिलकर उसने आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया। उसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद नोएडा पुलिस इसे कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद मुंबई पुलिस को इस आरोपी की ट्रांजिट रिमांड दी जाएगी। मुंबई ले जाकर पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।
आरोपी तैयब 20 साल का है और नोएडा पुलिस के अनुसार उसको बांद्रा (मुम्बई) पुलिस द्वारा नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पूछताछ में किसी भी गैंग से उसका संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है।