आजमगढ़ में कलयुगी मामा ने गला रेत कर सगी भाजी की हत्या,प्रेम-प्रसंग से नाराज था
आजमगढ़:मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई, मामा ने भांजी की गला रेत कर हत्या इस लिए कर दी कि वह एक युवक से प्यार करती थी, हत्या करने वाले मामा को पकड़ कर पिटाई कर दी, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पंहुची और जांच में लग गई है,( A heart-wrenching incident took place in Naithi village of Mubarakpur police station area, uncle strangled his niece because she loved a young man, the killer uncle was caught and beaten, having knowledge of the incident Police arrived at the scene and are investigating)जानकारी के मुताबिक खुशी राजभर (18) पुत्री स्व. वेदप्रकाश निवासी नैठी शुक्रवार की शाम घर में थी, और घरेलू कार्य कर रही थी, खुशी राजभर के पिता के निधन के बाद मामा वीरेंद्र राजभर निवासी जानकीपुरम अजमतगढ़ ही परिवार का भरण पोषण करता था, और आता जाता था, शाम को भांजे से युवक के मामले में विवाद हो गया और नाराज मामा ने धारदार हथियार से खुशी के गले पर प्रहार कर हत्या कर दी, और भागने का प्रयास किया, गांव वालों ने हत्या के आरोपी मामा को पकड़ लिया, और पिटाई कर पुलिस को सौप दिया, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,