Azamgarh news:डा दीपक पांडेय बने सक्षम के प्रांतीय सदस्य

सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान के जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

रिपोर्ट:सौरभ उपाध्याय

आजमगढ़। सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान की बैठक नगर के रेनबो हास्पिटल स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद जी, बाल रोग विशेषज्ञ डा दीपक पांडेय, सौरभ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से अष्टावक्र व सूरदास के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया। जिसकी अध्यक्षता डा दीपक पांडेय व संचालन सौरभ उपाध्याय ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रमोद जी ने कहाकि दिव्यांगजनों की सेवा ही संगठन का एक मात्र उद्देश्य हैं। कोई भी मानव अगर वह कहीं से भी दिव्यांग है तो संगठन अपने निशुल्क शिविरों के माध्यम से उसकी अनवरत सेवा और दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन की सेवा प्रत्येक गांव तक पहुंचे इसके लिए अपने संगठन का प्रसार करना होगा। इसी के मद्देनजर आजमगढ़ के अध्यक्ष रहे डा दीपक पांडेय को गोरक्ष प्रांत का प्रांतीय सदस्य मनोनीत किया गया।
गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय सदस्य डा दीपक पांडेय ने कहाकि मानव कल्याण के लिए सृजित हुआ सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान का कार्य अद्वितीय रहा है। अब तक आजमगढ़ में कई बार दिव्यांगजनों को दिव्यांग उपकरण वितरित कर मानव सेवा की गई। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने मुझे अपने प्रांत की टीम में शामिल करके मानव की सेवा के लिए जो अवसर दिया है उसक लिए मैं इनका शुक्रगुजार रहूंगा। इसके बाद आजमगढ़ इकाई का गठन किया गया। जिसमे सौरभ उपाध्याय को सम्पर्क प्रमुख, पवन उपाध्याय को अध्यक्ष, गोविन्द कुमार को सचिव, गुड्डू तिवारी को उपाध्यक्ष, डा अशोक चौहान आयाम उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के लोगों ने माल्यार्पण कर बधाई दिया।
इस अवसर पर नन्द गोपाल पांडेय, चक्रमणि त्रिपाठी, प्रदीप कुमार वर्मा, सुनील मिश्र, अजय तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Azamgarh. The meeting of Competent Equal Vision Capacity Development and Research was held at the auditorium at Rainbow Hospital in the city. The program was inaugurated by Chief Guest Provincial Vice President Professor Pramod Ji, Pediatrician Dr Deepak Pandey and Saurabh Upadhyay by jointly laying flowers on the portraits of Ashtavakra and Surdas. Dr Deepak Pandey presided over the function and Saurabh Upadhyay conducted the function.
Addressing the meeting, Chief Guest Prof. Pramod said that service to the disabled is the sole objective of the organization. Any human being if he is disabled from anywhere, the organization will be committed to provide his continuous service and disabled equipment through its free camps. He said that the service of the disabled reaches every village to spread his organization. In this context, Dr Deepak Pandey, former president of Azamgarh, was nominated as the provincial member of Gorakhpur province.
Dr Deepak Pandey, Provincial Member, Gorakhpur Province, said that the work of capacity development and research created for human welfare has been unique. So far, human services have been done in Azamgarh by distributing disabled equipment to the disabled people several times. I will be thankful to the provincial vice president of the organization for the opportunity he has given me to serve humanity by including me in his province team. The Azamgarh unit was then formed. Saurabh Upadhyay was nominated as Head of Communication, Pawan Upadhyay as President, Govind Kumar as Secretary, Guddu Tiwari as Vice President and Dr Ashok Chauhan as Dimension Vice President. The newly appointed office bearers were congratulated by the people of the organization by laying wreaths.
Nanda Gopal Pandey, Chakramani Tripathi, Pradeep Kumar Verma, Sunil Mishra, Ajay Tiwari and dozens of others were present on the occasion.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button