आजमगढ़ में दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार स्थित गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक पर सवार संतरा देवी 55 वर्ष पत्नी नगेंद्र चौहान निवासी परमेश्वरपुर रानी की सराय व शांति देवी 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय मंगला चौहान निवासी सूरई बुजुर्ग सरायमीर गिरकर घायल हो गई। मेरी जानकारी के अनुसार अहियाई रानी कि सराय निवासी अरुण चौहान पुत्र हरिश्चंद्र बाइक पर संतरा देवी व शांति देवी को बैठाकर दर्शन के लिए जा रहा था बाइक जैसे ही गंभीरपुर बाजार में पहुंची सामने से आ रही बाइक की भिड़ंत हो गई जिससे अरुण की बाइक पर बैठी संतरा देवी व शांति देवी गिरकर घायल हो गई आनन-फानन में अगल बगल के लोग घायल को पी एचसी मोहम्मदपुर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने संतरा देवी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक संतरा देवी का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।