Azamgarh news:महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार, गंभीरपुर चौकी पुलिस पर महिला ने लगाई जबरदस्ती सुलह कराने का आरोप

आजमगढ:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अरारा गांव निवासी रिजवाना पत्नी साकिब ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के यह शिकायती पत्र सौंप आरोप लगाया की मेरे पति को विदेश भेजने के नाम पर रमजान पुत्र गुल्लू, फिरोज, मटरू जुबेर, टिलठू पुत्र हैदर ₹140000 ले लिए। पैसा वापस मांगने पर विदेश से फिरोज भी धमकी दे रहा है कि अगर पैसा मांगोगे तो विदेश से आने के बाद तुम सभी को जान से मार देंगे इसकी शिकायत पीड़ित ने जब गंभीरपुर पुलिस चौकी पर की तो गंभीरपुर चौकी के कुछ सिपाही धीरज सिंह,उत्तम गौंड,अभिनंदन राय,आशीष यादव ,अजीत विश्वकर्मा द्वारा विपक्षियों से पैसा लेकर पीड़िता के ऊपर ही जबरदस्ती सुलह कराने का दबाव बनाए जाने लगा जिससे तंग आकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से यहा प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैइतना ही नहीं प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी व्यथा भी सुनाई अपने पति को भेजने के लिए उसने गांव देहात से ₹10 सैकड़ा के हिसाब से कर्ज लेकर अपने पति को बाहर भेजा था जबकि बिचौलियों के चंगुल में फंस गई जबकि भेजने वालों ने बताया कि घर के कामकाज में ही आपका पति जाएगा लेकिन दलालों की दोगली नीति ने पीड़ित महिला को फंसा कर ऊंट और भेड़ बकरी चराने के लिए बाध्य किया गया जब पीड़िता के पति ने नहीं माना तो काफी मारा पीटा गया जिसका वीडियो भी जारी हुआ तत्कालीन थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या ने संज्ञान में लेते हुए विपक्षियों पर दबाव बनाया कि पीड़िता के पति की वापसी जरूरी अन्यथा भेजने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिससे डर हार कर पीड़िता को पति वापिस तो बुला लिया लेकिन पीड़िता के द्वारा दिया गया पैसा अभी भी लोग हजम कर के बैठे हुए हैं जबकि इसमें पूरा गंभीरपुर चौकी विपक्षियों का साथ दे रही है विपक्षियों को सम्मान देते हुए अच्छा खासा पैसा लेकर पीड़िता को अपशब्द का कर चौकी से भगा दिया गया जोकि निंदनीय है इसी संबंध में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से गुहार लगाते हुए अपने परिवार की सुरक्षा और अपना दिया हुआ पैसा वापस करने की मांग की है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button