आजमगढ़:पीड़ित की माने बात तो डॉक्टर की लापरवाही से काटना पड़ा बच्चे का हाथ,डॉक्टर ने कहा मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बे बुनियाद,एसडीएम बने पीड़ित परिवार का सहारा
Azamgarh: The victim's words to the doctor's negligence had to cut the child's hand, the doctor said the charges against me are baseless, SDM became the support of the victim's family
रिपोर्टर:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के अंदर डॉक्टर राजेंद्र नगर निवासी मोहम्मद आदम पुत्र अजमुल्ला मास्टर यह आरोप लगाते हुए बिलरियागंज थाने में तहरीर दिया है।
कि उसका पुत्र नोमान घर के अंदर खेल रहा था इसी बीच गिर गया जिससे उसके हाथ में चोट आ गई और हाथ टूट गया इसके बाद वह दवा के लिए बिलरियागंज के नए चौक पर स्थित महाराजगंज के रोड पर बालाजी हॉस्पिटल में लेकर गया जहां डॉक्टर द्वारा बच्चे के हाथ पर मरहम पट्टी की गई उसके बाद उसे छोड़दिए। दूसरी तरफ पीड़ित ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र में यह लिखा कि जब दोबारा वह अपने बच्चे की पट्टी बदलवाने बाला जी स्पताल गया तो डॉक्टर द्वारा पट्टी के ऊपर से प्लास्टर चढ़ा दिया गया। इससे उसके टूटे हुए हाथ में जहर फैलने लगा इसके बाद वह घबरा कर दूसरे डॉक्टर के पास गया जहां उसका प्लास्टर कटा गया। इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि जहर बच्चे के पूरे शरीर में फैल जाएगा इससे उसका नुकसान हो सकता है जहर से बचने के लिए डॉक्टर ने आदम को हाथ कटवाने की सलाह दिया। उसके बाद आदम ने बच्चे की जिंदगी के लिए मजबूर होकर हाथ कटवा दिया। अपने बच्चे का हाथ कटवाने के बाद वह न्याय के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन लेकर बिलरियागंज थाना पहुंचा जहां से उसे बताया गया कि यह मामला सीएमओ साहब से संबंधित है ।इसमें वही कुछ कर सकते हैं ।वह जैसा आदेश देंगे हम लोग वैसी ही कार्रवाई करेंगे। इसके बाद फिर आदम ने सीएमओ साहब का दरवाजा खटखटाया जहां से उसे न्याय का भरोसा मिला।
गरीब होने के कारण गांव वाले चंदा करके बच्चों का इलाज कर रहे हैं। इसी बीच किसी तरह से मामला एस डी एम सगड़ी के पास पहुंचा । उन्होंने जांच पड़ताल के लिए मौके पर लेखपाल विपिन सिंह को भेजा जहां विपिन सिंह पहुंचकर घायल बच्चे की हाल-चाल लिए और एस डी एम साहब द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करते हुए परिवार को आर्थिक मदद किए तथा राशन की व्यवस्था किए और साथ ही साथ किसी अस्पताल में इलाज करने के लिए बच्चे की जिम्मेदारी लिए इसके बाद परिवार को सरकारी लाभ मिल सके इसके लिए लेखपाल साहब ने परिवार की माली हालत लिखकर सरकार के पास भेज दिया ।
एसडीएम सगड़ी और लेखपाल की मदद लोगों को काफी पसंद आई जिससे क्षेत्र के लोग एस डी एम सगड़ी की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।