ट्रैक्टर ट्राली से पास लेने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर बस पलटी एक की मौत आठ घायल
The bus overturned after losing control while trying to overtake a tractor trolley, one dead and eight injured
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को पास के स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात घायलों का इलाज चल रहा है। यह हादसा वाराणसी-लुंबिनी राजमार्ग पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव के पास उस समय हुआ जब एक बस ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई।आस-पास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए पास के लालगंज अस्पताल भेजा गया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए कई घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। इस बारे में पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ से वाराणसी जा रही रोडवेज अनुबंधित बस ट्रैक्टर को ओवर टेक कर रही थी। ट्रैक्टर टाली से टकराने की वजह पलट गई।इस दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में दिलीप 55 पुत्र पंचम, विमलेश 30 बिहार के रहने वाले, शराफतउल्ला 30 प्रतापगढ़, रहमत अली 22 पुत्र आलमगीर, संस्कृति मिश्रा 23 पुत्री मुद्रिका मिश्रा थाना जहानागंज आजमगढ़, आंशू 22 पुत्र धर्मराज छत्तीसगढ़, रामशरन यादव 49, मालती विश्वकर्मा 66 पत्नी बांकेलाल विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।इन घायलों में से प्रतापगढ़ के रहने वाले शराफतउल्ला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दे दी है। इसके साथ ही डेडबाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही सभी घायलों का इलाज चल रहा है।