आजमगढ़:जनता और पुलिस की नींद उड़ाने वाले अपराधी काफी दिनों से चल रहे थे फरार लेकिन 23 / 24 की रात मुखबिर की सूचना पर हो गए गिरफ्तार

सुपर फास्ट टाइम्स से रोशन लाल की रिपोर्ट

आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई है। इन बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ अहरौला और अतरौलिया थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के अनुसार अहरौला थाने में 19 दिसंबर को वादी रणधीर कुमार पुत्र वेचन राम ग्रा0 रामपुर जीवन थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ने तहरीर दी कि तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मुझे रोक कर मेरे पास से भारत फाइनेन्स इन्कूल्जन लिमिटेड (इण्डसेन बैंक) की वसूली का लिया गया एक लाख पांच हजार एक सौ इक्कीस रु0 व एक टैब, एक बायोमैट्रीक व दो बैग व बैग में रखा बाहन संख्या UP61AS5119 की गाड़ी के कागजात लूट कर भाग गए। पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई।
23 दिसंबर की बीती रात करीब 10:30 बजे चेकिंग के दौरान अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे को मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटर साइकिल से चार व्यक्ति बुढनपुर की तरफ से आ रहे है जो किसी घटना को कारित करने वाले है। पुलिस उक्त संदिग्ध व्यक्तियों के आने का इंतजार करने लगी, थोड़ी ही देर मे दो मोटर साइकिल से चार व्यक्ति बुढनपुर की ओर से शाहगंज बाजार में आये। पुलिस बल द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को टार्च की रोशनी मे रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस वालो को धक्का देकर गौरीपुलिया की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया।गौरी पुलिया से शाहपुर के लिये जाने लगा कि बरईपुर तिराहा के पास दो मोटर साइकिल से भाग रहे चार सवार व्यक्तियों को थानाध्यक्ष द्वारा गाडी व टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो एक मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति बहुत ही तेजी से मोटर साइकिल लेकर भाग गये तथा दुसरे मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो अपने को घिरा देखकर मोटर साइकिल मोडकर बरईपुर गांव की तरफ भागना चाहे कि अचानक बरईपुर तिराहा पर मोटर साइकिल सहित गिर पडे। अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देख उक्त बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल सहित दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश शैलेश यादव पुत्र राज बहादुर यादव उम्र करीब 32 वर्ष, हरिश्चन्द्र यादव पुत्र रामजीत यादव उम्र करीब 45 वर्ष निवासी तरकुलहा थाना अहरौला के निवासी हैं। पूछताछ में बदमाशों ने उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने बदमाशों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।वहीं दूसरी मुठभेड़ की घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के वासेपुर डढ़वा में रात्रि 1:00 बजे हुई है। इस घटना में बदमाश चंद्रेश और अवधेश को गोली लगी है। घर बदमाशों के पास से अवैध तमंचा पर कारतूस बरामद किया गया है। बदमाशों के पास से लूट के पैसे भी बरामद किए गए हैं। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button