बलिया:साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित होगी डॉ प्रतिभा मिश्रा, लखनऊ में मिलेगा तीन फरवरी को गया प्रसाद शुक्ल “सनेही” पुरस्कार
रिपोर्ट: राजू राय
भीमपुरा/बलिया।बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत सेमरी गांव की बहु डाक्टर प्रतिभा मिश्रा को उप्र राज्य कर्मचारी साहित्य सम्मान के लिए चुना गया है। जिनको तीन फरवरी को गया प्रसाद शुक्ल “सनेही”पुरस्कार से लखनऊ स्थित मालवीय सभागार में नवाजा जाएगा।लखनऊ स्थित डॉ प्रतिभा मिश्रा राजकीय इंटर कॉलेज जियामऊ में हिंदी की प्रवक्ता है।इनको पढाई के समय से किताबें लिखने का शौक़ था। इनके द्वारा लिखी पुस्तक “मन गमन सा” को राज्य कर्मचारी साहित्य सम्मान के लिए चयनित किया गया है। जिन्हें एक लाख रुपए के नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
डॉ प्रतिभा मिश्रा ने बताया इस काफ़ी मेहनत कर मन गमन सा पुस्तक को सजाया है। यह पुरस्कार राज्य स्तरीय एक महत्वपूर्ण सम्मान है। इससे मेरी लेखनी को नई उम्मीद मिलेगी।