जबलपुर गधे लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठनकार्यकर्ता,चवनप्राश भी खिलाया,कलपति की नियुक्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन में पहुंचे थे छात्र
Jabalpur: The National Student Organization of India held a unique protest today over the appointment of Dr. Rajesh Verma, Vice Chancellor of Rani Durgavati University. The NSUI students reached the main gate of the university with donkeys, garlanded them and also fed them Chyavanprash. The NSUI alleges that just as the saying goes that horses are not getting grass and donkeys are eating Chyavanprash... in the same way, similar conditions prevail in Rani Durgavati University. The workers along with NSUI District President Sachin Rajak reached the main gate of Rani Durgavati University where the police forcibly stopped them. The National Student Organization of India has been protesting for a long time over the appointment of Dr. Rajesh Verma, Vice Chancellor of Rani Durgavati University and that his appointment has been done fraudulently. A few days ago also, the NSUI had reached the Vice Chancellor with fake notes, during this time too there was a heated debate between the university management and the NSUI workers. After this, the NSUI had called his appointment fake on the basis of documents. NSUI students wanted to enter the university with donkeys, but the police stopped them. Due to this, the activists had a scuffle with the police for a long time. The district president of NSUI says that the protest was carried out in the university by calling donkeys, despite this, if the government does not demand the resignation of Vice Chancellor Dr. Rajesh Verma, then the university will be surrounded.
जबलपुर:भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेश वर्मा की नियुक्ति को लेकर आज एक अनोखा प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर गधों को लेकर पहुंचे इस दौरान उन्हें माला पहनाई और चवनप्राश भी खिलाया। एनएसयूआई का आरोप है कि जिस तरह से कहावत है कि घोड़ों को नहीं मिल रही है घास और गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश… ठीक इसी तरह से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं। NSUI के जिला अध्यक्ष सचिन रजक के साथ कार्यकर्ता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें जबरन रोक लिया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेश वर्मा की नियुक्ति को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन काफी समय से प्रदर्शन कर रही है और वह है कि उनकी नियुक्ति फर्जी तरीके से हुई है। कुछ दिनों पहले भी एनएसयूआई ने नकली नोट लेकर कुलपति के समक्ष पहुंची थी इस दौरान भी विश्वविद्यालय प्रबंधन और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई थी। इसके बाद एनएसयूआई ने दस्तावेजों के आधार पर उनकी नियुक्ति को फर्जी बताया था। NSUI के छात्र विश्वविद्यालय के भीतर गधों को लेकर घुसना चाहते थे, इस दौरान पुलिस ने रोका इसके चलते काफी देर तक कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़क भी होती रही। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष का कहना है कि गधों को बुलाकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया है इसके बावजूद भी अगर सरकार कुलपति डॉक्टर राजेश वर्मा का इस्तीफा नहीं देती है तो आगे आपको विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट